👉जाने कोन है खजुरभाई ❓️
आज हम बात करने जा रहे है खजूरभाई(नितिन जानी) जिनको हाल पूरा देश "गुजरात के सोनू सूद" के नाम से पहचान रहा है।
👉खजुरभाई गुजरात के एक सुरत शहेर के रहने वाले है ओर गुजरात के नंबर 1 YouTuber है ।
आपको बता दे की खजूरभाईने खुद की कमाई की 90% रुपयो से गरीब बच्चो,बुज़ुर्गो और काफी सारे बाढ़ और तूफ़ानसे प्रभावित परिवारको एक नई छत दी है। उन्होंने अबतक 2000 जितने गरीब परिवारोंको घर की छत दी है, ये घर भी ऐसे वैसे नहीं इस घरमें पानी, शौचालय,किचन जैसी तमाम सुविधाए होती है।
इस कार्यमें उनका साथ उनकी टीम देती है जो दोपहर की धुप में तो कभी कभी पूरी रात जागकर घर बनानेमें उनकी मदद करती है और ये सब काम करनेमें खजूरभाई उनके भैया तरुण जानीभी उनका साथ देते है। यही एक कारण है की खजूरभाईने जितने भी घर बनाये वो सब बोहत मज़बूत और सुंदर है क्युकी उसमे उनकी टीम की मेहनत छुपी हुई होती है।
खजूरभाईने सिर्फ 21 दिनोंमें ही 5 गरीब परिवारों केलिए घर बना चुके है। आपको बता दे की खजूरभाई सिर्फ एक समाजसेवी ही नहीं बल्कि एक युट्यूबर भी है जो चैनल पर मनोरंजित वीडियो भी अपलोड करते रहते है।
अभी के टाइम पे किसीको अगर कुछ भी तकलीफ आ गई हो तो वो सोशियल मिडिया पे वीडियो शेर कर खजूरभाईसे मदद मांगते है और वो मदद करभी देते है। इसी वजह से आजके समयमे पुरे गुजरातमे खजूरभाई को गरीब लोगो का भगवान के रूप से देखा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment